Baby Shower of Tina Dabi : टीना डाबी (Tina Dabi) को लगभग सभी लोग जानतें हैं। ये 2015 बैच की टॉपर IAS अफसर और जैसलमेर की डीएम हैं। बता दें कि इनके घर जल्द ही किलकारी गूँजने वाली है। डीएम टीना डाबी प्रेगनेंट हैं।
टीना की बहन रिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram story) पर टीना की बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीरें
इन तस्वीरों में टीना के परिवार के सभी लोग हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटोज शेयर करते हुए रिया ने लिखा, ‘लव, लाइट और लाफ्टर, टीना का बेबी शावर।’ इन फोटोज में टीना के साथ उनके पति प्रदीप गवांडे भी मौजूद हैं।
बेबी बंप के साथ टीना काफी सुंदर लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट इन तस्वीरों में टीना और उनके पति प्रदीप केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि टीना ने पिछले साल IAS अफसर प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी। इससे पहले टीना ने IAS अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) से शादी की थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था।
जैसलमेर को मिस कर रही टीना
टीना इसी महीने मां बनने वाली हैं। फिलहाल वो मैटरनिटी लीव पर हैं। राजस्थान (Rajsthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में पोस्टिंग टीना अपने कामकाज की वजह से खासा चर्चा में रहती हैं। जैसलमेर को अलविदा कहते हुए टीना डाबी ने अपेन इस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, मैं सचमुच सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में एक साल तक यहां काम करने का मौका मिला।
मैं जैसलमेर यहां से ज्ञान का खजाना लेकर जा रही हूं, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। यहां काम करने और सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है। मैं इसके लिए सभी का बहुत आभारी हूं। जैसलमेर को मैं बहुत मिस करूंगी।