लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से आग्रह किया है कि वह उस ईमेल का प्रिंट मौजूदा टीम के ओपनरों-डोम सिबले और जाक क्रावले को सौंपे, जो उन्हें भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कभी भेजा था।
पीटरसन ने द्रविड़ द्वारा भेजे गए ईमेल का एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के साथ गॉल में जारी दूसरे टेस्ट के दौरान सिबले और क्रावले दहाई से भी कम स्कोर में आउट हो गए थे।
पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा है, इंग्लैंड क्रिकेट, इस ईमेल को प्रिंट कीजिए और इसे सिबले और क्रावले को भेजिए।
अगर वे इस पर मुझसे राय लेना चाहते हैं तो वे मुझे फोन कर सकते हैं।
2010 में बांग्लादेश दौरे में पीटरसन खराब दौर से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने द्रविड़ से सम्पर्क किया था।
द्रविड़ ने पीटरसन को फ्रंट पैड के बिना ही नेट्स में अपनी टीम के स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास करने की सलाह दी थी। इससे उनका फुटवर्क अच्छा हो गया था।