रथयात्रा मेला के लिए झारखंड हाईकोर्ट में दायर PIL निष्पादित

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में रथ मेला (Rath Mela) आयोजन कराने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

रथयात्रा मेला के लिए दायर जनहित याचिका पर सरकार द्वारा मेला लगाने के निर्णय के आलोक में PIL निष्पादित कर दिया गया।

पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए आग्रह किया था।

लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है रथ मेला

अदालत ने अधिवक्ता धीरज कुमार के आग्रह को स्वीकार कर लिया था और सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) ने एक जनहित याचिका दायर करते हुए उड़ीसा के पुरी में होने वाले रथ मेला समेत क्रिकेट मैच, राजनीतिक सभाओं के आधार पर मेला से रोक हटाने की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

याचिका में कहा गया कि रांची (Ranchi) का मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ हजारों लोगों के रोजगार से जुड़ा हुआ है।

प्रार्थी ने याचिका में कहा कि रथ मेला झारखंड (Jharkhand) के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ त्योहार है। इसलिए इसपर लगी रोक हटायी जानी चाहिए।

Share This Article