रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में शुक्रवार को झारखंड CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ (CTET Passed Candidates Association) ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर राज्य सरकार को JTET परीक्षा (JTET Exam) शीघ्र कराने का आदेश देने का आग्रह किया है। याचिका में कहा है कि बीते सात वर्षों से झारखंड में जेटेट की परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है।
याचिका में प्रार्थना की गई है कि CTET को भी JTET की तरह झारखंड में मान्यता दी जाए। क्योंकि, राज्य सरकार जेटेट की परीक्षा कराने में पिछले सात साल में असफल रही है।
करीब चार लाख अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे
ऐसे में CTET पास अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। कोर्ट को बताया गया है कि वर्ष 2016 के बाद से राज्य में JTET की परीक्षा नहीं ली गई है।
राज्य सरकार बिना JTET की परीक्षा लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जिससे करीब चार लाख अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे।