मध्यप्रदेश में मंदिर से टकराकर विमान क्रैश, पायलट की मौत

News Desk
#image_title

रीवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में एक निजी प्रशिक्षण कंपनी (Personal Training Company) का विमान गुरुवार की रात मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया।

हादसे में विमान में मौजूद एक सीनियर पायलट (Senior Pilot) की मौत हो गई, जबकि प्रशिक्षु पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है।

प्रदेश के गृहमंत्री (Home Minister) नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

मध्यप्रदेश में मंदिर से टकराकर विमान क्रैश, पायलट की मौत-Pilot killed in plane crash after hitting temple in Madhya Pradesh

जोरदार धमाके के साथ हुआ विमान क्रैश

रीवा SP नवनीत भसीन ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी (Rewa Airstrip) को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है।

यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर में फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी (Falcon Aviation Training Academy) प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है।

एकेडमी के विमान में राजस्थान निवासी सीनियर पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) बिहार के पटना (Patna) निवासी प्रशिक्षु सोनू यादव (22) को ट्रेनिंग दे रहे थे।

इसी दौरान चौरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच विमान मंदिर (Viman Mandir) के गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर जोरदार धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया।

मध्यप्रदेश में मंदिर से टकराकर विमान क्रैश, पायलट की मौत-Pilot killed in plane crash after hitting temple in Madhya Pradesh

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विमान का मलबा चारों तरफ बिखर गया। हादसे में ट्रेनिंग (Training) दे रहे सीनियर पायलट कैप्टन विमल कुमार की मौत हो गई, जबकि प्रशिक्षु पायलट सोनू गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उन्हें रीवा के मेडिकल कालेज (Medical College) रीवा में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के आसपास के एरिया को सुरक्षित कर आगे की जांच करके सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में मंदिर से टकराकर विमान क्रैश, पायलट की मौत-Pilot killed in plane crash after hitting temple in Madhya Pradesh

गृहमंत्री : जांच के आदेश दे दिए गए

कलेक्टर मनोज पुष्प समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इधर, गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को सुबह मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए बताया कि तकनीकी टीम मुम्बई (Mumbai) से रीवा आ रही है।

हादसा क्यों और कैसे हुआ है। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।