सड़क हादसों में घायलों के कैशलेस इलाज का पायलट ट्रायल सफल, अब देश में…

जानकारी के अनुसार, कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम से पहले चरण में गोल्डन ऑवर (एक घंटे के अंदर इलाज शुरू करना) में घायलों के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये आयुष्मान योजना के लिए इंपैनल अस्पतालों को दिये जायेंगे

News Update
1 Min Read

Ranchi Pilot Trial of Cashless Treatment Successful: केंद्र सरकार ने सड़क हादसों (Accident) में घायलों के कैशलेस इलाज (Cashless Treatment) की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कर दी है। असम व चंडीगढ़ में पायलट योजना का ट्रायल सफल बताया रहा है।

इस योजना को झारखंड सहित पूरे देश में सितंबर के मध्य में लागू किया जा सकता है। बता दें कि इस कड़ी में सड़क परिवहन व राज्यमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छह सितंबर को झारखंड सहित अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी।

योजना का खाका

जानकारी के अनुसार, कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम से पहले चरण में गोल्डन ऑवर (एक घंटे के अंदर इलाज शुरू करना) में घायलों के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के लिए इंपैनल अस्पतालों को दिये जायेंगे।

इससे पैसे के अभाव में घायलों का इलाज करने से अस्पताल मना नहीं कर सके। प्रति घायल को सात दिनों के इलाज के लिए केंद्र सरकार डेढ़ लाख रुपये कैशलेस इलाज के लिए देगी।

किसी व्यक्ति का किसी भी जगह सड़क दुर्घटना होती है, तो उसे कोई भी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती करा सकता है। भर्ती के बाद अस्पताल तत्काल इलाज शुरू कर देगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article