Bokaro Cash in Car: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पुलिस की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं।
इसी कड़ी में झारखंड-बंगाल की सीमा पर पिंड्राजोरा में मिर्धा चेक पोस्ट (Mirdha Check Post) से पुलिस ने एक वाहन से 1.70 लाख रुपये बरामद किए।
जानकारी के अनुसार SDPO प्रवीण कुमार सिंह, चास सीओ दिवाकर दुबे व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार की टीम ने मिर्धा चेक पोस्ट पर Checking के दौरान एक कार से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किए।
बरामद रुपये के संबंध में पुलिस कार सवार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। कार पश्चिम बंगाल से बोकारो आ रही थी।