पलामू में महिलाओं के लिए पिंक सिटी बस सेवा शुरू

नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर ने मंगलवार नारियल फोड़कर चार पिंक सिटी बस की सेवा का शुभारंभ किया।

News Aroma Media
3 Min Read

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर में महिलाओं को सुरक्षित यात्रा कराने की दृष्टिकोण से मेदिनीनगर नगर निगम की तरफ से पिंक सिटी बस सेवा (Pink City Bus Service) शुरू की गई है।

नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर (Aruna Shankar) ने मंगलवार नारियल फोड़कर चार पिंक सिटी बस की सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उप महापौर मंगल सिंह, सभी पार्षद, नगर आयुक्त रवि आनंद और सहायक नगर आयुक्त परितोष कुमार भी उपस्थित थे।

पलामू में महिलाओं के लिए पिंक सिटी बस सेवा शुरू-Pink city bus service started for women in Palamu

मात्र 5 रुपये निगम क्षेत्र में कहीं भी आने जाने हेतु किराया लगेगा

महापौर (Mayor) ने कहा कि पिंक सिटी बस मेरा एक सपना था। उनका यह सपना आज पूरा हुआ है। एक मई से इसका परिचालक पूरे निगम क्षेत्र में शुरू हो जाएगा।

महापौर ने बताया निगम (Corporation) ने 10 से 20 रुपये तक दूरी के हिसाब से भाड़ा निर्धारित किया है जबकि रांची में 10 से 25 रुपये तक का किराया लिया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मात्र 5 रुपये निगम क्षेत्र में कहीं भी आने जाने हेतु किराया लगेगा। इस कार्य के लिए संवेदक भी बधाई के पात्र हैं। महापौर ने कहा कि अगर संवेदक को नुकसान होगा तो वे स्वयं अपने निजी खर्च से हर माह उसकी भरपाई करेंगी।

पलामू में महिलाओं के लिए पिंक सिटी बस सेवा शुरू-Pink city bus service started for women in Palamu

मोबाइल से बस को ट्रैकिंग की जा सकेगी

महापौर ने कहा कि प्रतिदिन शहर एवं गांव से पढ़ाई या नौकरी हेतु आने वाली महिलाओं का 500 से 1000 रुपये भी बचा तो वे स्कूल के फीस या घर के दूसरे कार्यों में उनके काम आ सकता है।

महापौर ने बताया कि इस बस में दो महिला कंडक्टर, एक पुरुष ड्राइवर और एक पुरुष खलासी रहेगा। चारों बस में GPS लगे हुए हैं। मोबाइल से बस को ट्रैकिंग (Tracking) की जा सकेगी।

पलामू में महिलाओं के लिए पिंक सिटी बस सेवा शुरू-Pink city bus service started for women in Palamu

सभी बसों में मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दी गई

सभी बसों में मोबाइल चार्जर की भी सुविधा दी गई है। महापौर ने कहा कि बस शाहपुर विमेंस कॉलेज (Women’s College) होते GLA कॉलेज, जनता शिवरात्रि कॉलेज तक जाकर फिर शाहपुर लौटेगी।

दूसरी बस मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर GLA कॉलेज, विमेंस कॉलेज और डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक (Dr Rajendra Prasad Chowk) से वापस लौटेगी। तीसरी बस रांची रोड चियाकी से शुरू होकर विमेंस कॉलेज, GLA कॉलेज और डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक से वापस लौटेगी।

चौथी बस सिगरा, बैरिया, GLA कॉलेज, विमेंस कॉलेज और डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौक होते हुए बैरिया फ्लाईओवर (Baria Flyover) से सिगरा जाएगी

Share This Article