पिंक पेट्रोलिंग टीम ने किशनगंज में चलाया मनचलों के खिलाफ अभियान

News Aroma Media
1 Min Read

किशनगंज: पिंक पेट्रोलिंग की टीम (Pink Patrol Team) ने शुक्रवार को मनचलों के विरुद्ध अभियान चलाया।

गौरतलब हो कि SP डॉ इनामुल हक मेंगनु (SP Dr. Inamul Haque) के निर्देश पर महिला थाना के थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी के नेतृत्व टीम पहले डुमरिया गर्ल्स हाई स्कूल पहुंची वहां कुछ मनचले युवकों से वहां आने का कारण पूछा इसके बाद युवकों को चेतावनी दी।

पिंक पेट्रोलिंग की टीम नेशनल हाई स्कूल (National High School) के पास पहुंची। टीम ने वहां खड़े कुछ युवकों से स्कूल के पास खड़े होने का कारण पूछा एवं युवको से पूछताछ की।

कुछ युवक बिना कारण स्कूल के पास मंडरा रहे थे। जिसे चेतावनी (Warning) दिया गया। टीम में महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, अवर निरीक्षक मासूम कुमारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पूनम कुमारी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनुष्का रानी, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सीमा कुमारी शामिल थी।

Share This Article