धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर की हत्याकांड के आरोपी पिंटू ने दायर की जमानत याचिका

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : धनबाद (Dhanbad) के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड (Neeraj Singh Murder Case) का आरोपी पिंटू उर्फ जैनेंद्र सिंह पिछले छह वर्षों से जेल में बंद हैं और अब पिंटू ने अदालत में याचिका (Petition) दायर कर अपनी जमानत (Bail) की गुहार लगाई है।

कोर्ट में 12 दिसंबर को जमानत अर्जी देकर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय ने 12 अप्रैल को पारित आदेश में मुकदमे के तीव्र निष्पादन (Execution) का निर्देश दिया था।

वह 6 वर्षों से जेल में बंद है

वह 6 वर्षों से जेल में बंद है। अभियोजन का साक्ष्य 25 जनवरी 2022 को ही बंद किया जा चुका है। वहीं उनका सफाई बयान 14 जुलाई को दर्ज किया जा चुका है।

लेकिन इसके बावजूद इसके सुनवाई पूरी नहीं हुई है। लिहाजा, उसे जमानत पर छोड़ा जाए। पिंटू सिंह के अधिवक्ता जया कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखलेश कुमार (Akhlesh Kumar) की अदालत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।

Share This Article