छापेमारी अभियान के दौरान 68 लीटर अवैध महुआ जप्त, 200 kg अवैध जावा महुआ किया गया नष्ट

Central Desk
1 Min Read

Illegal Mahua Seized : कोडरमा जिले के जयनगर थानान्तर्गत पिपराडीह, बंदाचक और चंदवारा थानान्तर्गत भुईयां टोला,नीचे बस्ती चंदवारा में अवैध शराब (Illicit Liquor) के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की गई।

छापेमारी के दौरान कुल 68 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया। वहीं 200 kg अवैध जावा महुआ नष्ट किया गया।

मामले में उत्पाद एक्ट (Excise Act) के तहत अवैध शराब के व्यापार में संलिप्त जयनगर थानान्तर्गत बंदाचक निवासी महेश रविदास,नारायण कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं चंदवारा थानान्तर्गत नीचे बस्ती चंदवारा निवासी राजू भुईयां, विनोद साव के विरूद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

उक्त छापेमारी अभियान उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक के मद्देनजर चलाया गया। उत्पाद विभाग लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से करने के लिए लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही है।

Share This Article