रांची: जिले के पिठौरिया थाना क्षेत्र द्वारशनि मंदिर के पास जंगल से एक सीमेंट कारोबारी का शव शुक्रवार को बरामद किया गया है।
मृतक की शिनाख्त स्वर्गीय मनमोहन मारवाह के पुत्र अश्वनी कुमार मारवाह (41) के रूप में की गई है। वह नामकुम थाना क्षेत्र के स्टेशन के समीप का रहने वाला था।
पुनदाग में उसकी सीमेंट की दुकान था।
थाना प्रभारी ने बताया कि कनपटी में गोली मारकर कारोबारी की हत्या की गई है।
घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।