पिठौरिया पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, चार स्कुटर, सात बाइक और एक लूना बरामद

News Desk

रांची: रांची के पिठौरिया पुलिस ने दुपहिया वाहन पर अवैध रुप से कोयला ले जा रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितो में सुनील उरांव और ज्ञानचन्द प्रसाद शामिल है।

घटनास्थल से चार स्कुटर, सात बाइक और एक लूना बरामद किया गया है। इसके अलावा लगभग 26 क्विंटल कोयला भी जब्त किया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेस में शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उलातू होते हुए सोसो मोड़ की ओर से काफी संख्या में बाइक और स्कूटर से अवैध कोयला लोड करके ले जाया जा रहा है।

सूचना के बाद थाना प्रभारी रवि शंकर को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया। निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस को देखते ही 12 दुपहिया वाहन पर लोड किया हुआ कोयला छोड़कर अन्य भाग गये। एसपी ने बताया कि अन्य लोग जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जब्त दुपहिया वाहन का कोई कागजात नहीं पाया गया है। एसपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोयले की ढ़ुलाई में चोरी के वाहन का प्रयोग होता है। मामले में जांच जारी है।