Pithoria Police Registered FIR: पिठौरिया पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के नीचे कोनकी (Niche Konki) से लगभग 100 किलो जावा महुआ, महुआ शराब और कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया।
साथ ही पिठौरिया (Pithoria) से एक दुकान में अवैध तरीके से बिक रहे 11 बोतल बियर भी जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ FIR दर्ज की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से चलाये जा रहे देशी शराब (Country Liquor) भट्टी को नष्ट किया गया है। साथ ही 11 बोतल बियर भी बरामद किया गया है।
वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार नशा कारोबारी (Drug Dealer) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी टीम में SI मोबिन खान सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे।