Ranchi News: पिठोरिया (Pithoria) थाना क्षेत्र के सांगा (Sanga) गांव में उग्रवादियों (Militants) ने क्रशर में खड़े तीन हाईवा,एक लोडर और DG को आग के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है।
सूत्रों ने बताया कि घटना को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC)संगठन ने अंजाम दिया है।लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थलपहुंच कर जांच में जुट गई है। ग्रामीण SP Manish Toppo ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।