घर और ऑफिस में इस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल, अच्छे दिनों की…

वास्तु जानकारों का मानना है कि घर और दुकान में U Pattern वाली घोड़े की नाल लगाना उत्तम रहता है। इसे घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ Door Frame ऊपर की तरफ लगाया जाता

News Desk
3 Min Read

Horseshoe : अधिकतर लोग वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) को मानते हैं और हर कार्य को Vaastu Shaastra के अनुसार ही करते हैं। वास्तु शास्त्र को मानने वालों का कहना है कि अगर वास्तुशास्त्र के नियमों (Rules of Architecture) का सही ढंग से पालन किया जाए तो कई तरह की तकलीफों (Troubles) से छुटकारा पाया जा सकता है।

वास्तु शास्त्र में बहुत सी ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है, जिनको घर में रखने से सकारात्मकता ऊर्जा (Positivity Energy) का संचार होने लगता है। इससे जहां दुर्भाग्य (Unfortunate) से मुक्ति मिलती है।

तो वहीं, सुख-समृद्धि (Prosperity) का वास भी होने लगता है। वास्तु शास्त्र में घोड़े की नाल (Horseshoe) का काफी महत्व होता है। हालांकि, घोड़े की नाल को सही दिशा और जगह पर रखना बेहद जरूरी होता है।

घर और ऑफिस में इस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल, अच्छे दिनों की...- Place horseshoe in this direction at home and office, for good days...

दो तरह की होती है घोड़े की नाल

वास्तु जानकारों का कहना है कि घोड़ी की नाल (Mare’s Shoe) दो तरह की होती है। एक U Pattern की और एक Revary Sue Pattern की। कहते हैं कि दोनों ही Pattern का इस्तेमाल घर, दुकान या ऑफिस में किया जा सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कहते हैं कि अगर इसे नियमानुसार दुकान या ऑफिस (Shop Or Office) में लगा लिया जाए, तो व्यक्ति के अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाती है। इतना ही नहीं, इसे बहुत ही शुभ माना जाता है।

घर और ऑफिस में इस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल, अच्छे दिनों की...- Place horseshoe in this direction at home and office, for good days...

क्यों किया जाता है घोड़े की नाल का प्रयोग

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर से नकारात्मकता (Negativity) और बुरी शक्तियों (Evil Forces) को दूर करने के लिए घोड़े की नाल का प्रयोग किया जाता है।

कहते हैं कि इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती और घर में सिर्फ Positive Energy का वास होता है। घोड़े की नाल से सुख-समृद्धि (Prosperity) आती है।

इतना ही नहीं, व्यक्ति की धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। वहीं, व्यापार में आर्थिक स्थिति (Economic Condition) भी मजबूत होती है। घोड़े की नाल बुरी नजर से बचाने में भी मदद करती है।

घर और ऑफिस में इस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल, अच्छे दिनों की...- Place horseshoe in this direction at home and office, for good days...

किस जगह पर लगाना होता है उत्तम

वास्तु जानकारों का मानना है कि घर और दुकान में U Pattern वाली घोड़े की नाल लगाना उत्तम रहता है। इसे घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ Door Frame ऊपर की तरफ लगाया जाता है।

इसे North or West Direction में ही लगाना चाहिए। वहीं, अगर आप Reverse U Pattern की नाल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके ऊपर आइना भी लगाएं।

घर और ऑफिस में इस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल, अच्छे दिनों की...- Place horseshoe in this direction at home and office, for good days...

Note : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। News Aroma किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है।

Share This Article