इंटर्नशिप के बाद BIT देवघर में BBA के 85 % स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट, 7.5 लाख तक सालाना पैकेज…

BIT देवघर की निदेशक डॉ.अरुणा जैन ने कहा कि BIT ऑफ कैंपस देवघर ने वर्ष 2020 में तीन साल का पूर्णकालिक BBA कार्यक्रम शुरू किया है

News Desk
1 Min Read
#image_title

देवघर: बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा ऑफ कैंपस देवघर (Birla Institute of Technology Mesra Off Campus Deoghar) में BBA फाइनल ईयर के 85 फ़ीसदी स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) हुआ है।

यह जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से दी गई है। बताया गया कि इंटर्नशिप (Internship) के समापन के बाद छात्रों को कंपनियां नौकरी देंगी। अधिकतम पैकेज 7.5 लाख रुपए प्रति वर्ष का मिला है।

इंटर्नशिप के बाद BIT देवघर में BBA के 85 % स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट, 7.5 लाख तक सालाना पैकेज…- Placement of 85% of BBA students in BIT Deoghar after internship, annual package up to 7.5 lakhs…

BBA स्टूडेंट्स का यह पहला बैच

BIT देवघर की निदेशक डॉ.अरुणा जैन ने कहा कि BIT ऑफ कैंपस देवघर ने वर्ष 2020 में तीन साल का पूर्णकालिक BBA कार्यक्रम शुरू किया है।

जुलाई 2023 में स्नातक करने वाले BBA छात्रों का यह पहला बैच है। उन्होंने सभी स्नातकों को अपनी शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article