मेदिनीनगर: आयुक्त जटा शंकर चौधरी (Commissioner Jata Shankar Chaudhary) ने शुक्रवार को मुख्य सड़क के बगल में अमलतास के पौधों का रोपण कर इसकी शुरुआत की।
यहां तीन दर्जन से अधिक अमलतास के पौधों का रोपण किया जाएगा। आयुक्त कार्यालय परिसर (Commissioner Office Premises) में आयुक्त जटा शंकर चौधरी एवं डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कल्पतरु के पौधे का रोपण किया।
बेहतर पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है
मौके पर आयुक्त ने कहा कि अमलतास के पौधे में सावर की तरह गोल्डन कलर में फूल खिलते हैं। इन पौधों को लगाने से खूबसूरती बढ़ेगी। यहां रहने वाले व्यक्तियों को अच्छा लगेगा।
शहर के लोग जब भी इस सड़क से गुजरेंगे, तो उन्हें भी आनंद की अनुभूति होगी। नई पीढ़ियों को पौधों की विभिन्न प्रजातियों से परिचित करना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बेहतर पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी है।
मौके पर पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल (Environmentalist Kaushal Kishore Jaiswal) ने कहा कि अमलतास का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है।
इसका फल, फूल, तना सभी औषधि के काम आते हैं। इसके फूल की सुंदरता लुभावना लगता है। साथ ही पेड़-पौधों से सांसों का विस्तार होता है। इसलिए पौधे लगाना और उसे बचाना दोनों जरूरी है।
इससे तापमान को भी संतुलित रखा जा सकेगा। मौके पर आवासीय एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।