मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बायोपिक साइना में भारत की जानी-मानी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं।
उन्होंने इसके बारे में कहा, पर्दे पर साइना नेहवाल जैसे किसी व्यक्तित्व के किरदार को निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। वह एक लीजेंड हैं और मैं बहुत डरी हुई थी कि लोग इस पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देंगे।
हालांकि इसके पोस्टर पर आई प्रतिक्रयाओं से वह खुश हैं।
परिणीति कहती हैं, दुनियाभर से हमें जिस कदर प्यार मिल रहा है, उससे मैं अभिभूत हूं। यह फिल्म उस कभी न होने वाले जुनून का जश्न मनाती है, जो हर एक महिला के अंदर समाई है।
यह फिल्म 26 मार्च को रिलीज होने वाली है।