खूंटी: जिले के पुलिस कप्तान अमन कुमार (Police Captain Aman Kumar) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को जरियागढ़ थाना क्षेत्र के नगड़ा जंगल से PLFI के कमांडर और एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित उग्रवादी संजय गोप उर्फ संजय टाइगर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया
इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति (Press release) में SP ने बताया कि उन्हें मिली सूचना के आलोक में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रमेश कुमार के निर्देशन में और तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी और पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगड़ा जंगल से संजय गोप उर्फ संजय टाइगर (51) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस, PLFI संगठन का पर्चा आदि बरामद किये गये हैं।
जिले के तोरपा थाना में 13 मामले दर्ज हैं
बताया गया कि संजय गोप के खिलाफ रांची, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले के विभिन्न थानों में उग्रवादी गतिविधियों (Militant Activities) सहित कई संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज है।
उसके खिलाफ रांची जिले के लापुंग, इटकी, बेड़ो और जगन्नाथपुर थाना के अलावा सिमडेगा जिले के ठेठईठांगर, गुमला जिले के कामडारा, सिसई, बसिया तथा खूंटी जिले के तोरपा थाना में 13 मामले दर्ज हैं।
संजय टाइगर को गिरफ्तार (Arrested)करने वाली टीम में तोरपा के SDPO, पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा जरियागढ़ के थाना प्रभारी पंकज कुमार, तोरपा के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, लापुंग के थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार और तोरपा, जरियागढ़ और लापुंग थाना के सशस्त्र बल के(Armed Forces) जवान शामिल थे।