खूूंटी: पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के निचितपुर सदान टोली में छापामारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(PLFI) के सक्रिय उग्रवादी हेरमन बारला को गिरफ्तार (Herman Barla arrested) कर लिया।
उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, (Desi Katta, Live Cartridge) संगठन के पर्चे और मोबाइल बरामद किया है।
SDPO के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी (Om Prakash Tiwari) ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI का उग्रवादी श्रवण दास संगठन के कुछ अन्य उग्रवादियों के साथ निचितपुर सदान टोली में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए SSP अमन कुमार (SSP Aman Kumar) के निर्देश पर ASP अभियान द्वारा ऑपरेशन प्लान के तहत तोरपा के SDPO के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया।
हेरमन बारला पुलिस के हत्थे चढ़ गया
पुलिस ने जिस समय निचितपुर गांव पहुंची, उस समय तीन उग्रवादी एक अर्द्धनिर्मित मकान की छत पर सो रहे थे। पुलिस को देखते ही श्रवण दास (Shravan Das) एक अन्य उग्रवादी के साथ छत से कूदकर भागने में सफल रहा, पर हेरमन बारला पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया। छापामारी टीम में SDPO ओपी तिवारी ,तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तपकारा थाना प्रभारी रंजीत किशोर, रनिया थाना के अवर निरीक्षक संदीप कुमार और निशांत केरकेट्टा के अलाव सैट 120 और तपकारा थाना के सशस्त्र बल (Armed Forces) के जवान शामिल थे।