PLFI Naxali Threat: PLFI उग्रवादियों के जरिये एक चालक को अगवा कर धमकाने (Kidnap and Threaten) का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।
हालांकि उग्रवादियों (Militants) ने चालक को छोड़ दिया है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को देर शाम चालक टेकलाल महतो बाथरूम करने गया था। इसी दौरान क्रेशर में चार-पांच लोग वहां पहुंचे और चालक से पूछा कि किसका गाड़ी चलाते हो। उसने बताया कि वह भाड़ा का गाड़ी चलाता है वह क्रशर मालिक का गाड़ी नहीं चलाता है।
इसके बाद उग्रवादियों (Militants) ने कहा अपने भी देख लो और दोस्त लोग को भी समझा देना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि सिर्फ उससे चार-पांच लोगों ने पूछताछ किया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पिठौरिया (Pithoria) थाना के सना स्टोन डिपॉजिट क्रेशर में शुक्रवार की देर रात PLFI उग्रवादियों ने क्रशर में खड़े तीन हाइवा, एक लोडर और एक DG को फूंक दिया था।