सिमडेगा: पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एंटी नक्सल अभियान चल रहा है। इस बीच कई नक्सली या तो मारे गए या दबोचे जा चुके हैं।
वहीं अब पुलिस का नेक्स्ट टारगेट सबसे बड़ा नक्सली पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप है।
जिसकी टोह लेने को लेकर 15 दिनों से पुलिस का एंटी नक्सल अभियान चल रहा है।
इसके तहत पुलिस बीते कुछ दिनोंं से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिनेश गोप का पोस्टर चिपकाकर उसकी तलाश कर रही है।
बिजली के पोल, पेड़ पर टंगा दिनेश गोप का पोस्टर
पुलिस अधीक्षक डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि जिले के महाबुआंग, बानो जलडेगा, कोलेबिरा, बांसजोर और ओड़गा थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है।
जगह-जगह दिनेश गोप के इनामी घोषणा वाली तस्वीर लगाई जा रही है।
पेड़, बिजली के पोल, पंचायत भवन, स्कूल की दीवारें हर तरफ दिनेश गोप के सैकड़ों पोस्टर लगाए गए हैं। यह अभियान अभी जारी है।
बस स्टैंड में नक्सलियों ने की थी पोस्टरबाजी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस दिनेश गोप को लक्ष्य बनाकर उसकी तलाश कर रही है। एसपी ने उम्मीद जताई है कि पोस्टर लगने के बाद सफलता करीब होगी।
बीते कुछ दिन पहले ही सिमडेगा शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड में पीएलएफआई उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी कर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की थी।
शहर के बीचोंबीच पोस्टरबाजी से व्यापारी वर्ग में अभी भी भय व्याप्त है।