PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियों से पूछताछ करेगी ED, 2 दिनों के लिए…

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम जेल में बंद पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) सुप्रीमो दिनेश गोप (Dinesh Gope) की दोनों पत्नियों- हीरा देवी और शकुंतला कुमारी से पूछताछ करेगी।

रांची PMLA Court ने दो दिनों की पूछताछ की अनुमति दी है। पूछताछ जेल में ही होगी। बता दें कि NIA की टीम ने दोनों को कोलकाता से अरेस्ट किया था और वह न्यायिक हिरासत में हैं।

दिनेश गोप ने अब तक लेवी के पैसों के निवेश की नहीं दी सही जानकारी

गौरतलब है कि पिछले दिनों ED ने दिनेश गोप से पूछताछ की थी। अब तक की पूछताछ में उसने लेवी के पैसों के निवेश की सही जानकारी नहीं दी है।

इसलिए ED अब उसकी पत्नियों से पूछताछ करेगी। याद करें, दिनेश गोप को ED ने मई में भूटान और भारत की सीमा से पकड़ा था। उसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

Share This Article