खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तक मोबाइल का सिमकार्ड पहुंचाने के आरोपित रनिया थाना के तुम्बुकेल निवासी रमेश सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ रनिया थाने में नामदर्ज प्राथमिकी दर्ज है। जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष जनवरी महीने में उलूंग गांव की एक महिला एयरटेल सिम को जिओ में पोर्ट कराने के लिए रमेश सिंह के पास गयी थी।
उसी बीच रमेश ने फर्जी तरीके से महिला के नाम पर सिम चालू करा लिया और उसे पीएलएफआई उग्रवादी गंजना निवासी अमर गुड़िया को दे दिया था। अमर गुड़िया को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस की गिरफ्त में आये रमेश सिंह ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल लिया है। रमेश की गिरफ्तारी उसके घर तुम्बुकेल से हुई।
पुलिस ने रमेश को मंगलवार को जेल भेज दिया। रमेश रनिया मुख्य चौक पर स्टाल लगाकर सिम बेचा करता था।