न्यूज़ अरोमा खूंटी: पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर और हार्डकोर नक्सली बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा ओड़ेया को गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा गोली और नक्सली लेटर पैड बरामद किये गये हैं।
एसपी आशुतोष शेखर ने इस संबंध में मंगलवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना के बाड़ी निचकेल जंगल में पीएलएफआइ का एरिया कमांडर बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा मुंडा आये हुए है।
सूचना के सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर उप कमांडेंट विकास जायसवाल, एसडीपीओ आशीष कुमार महली और एसएसबी 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय क नेतृत्व में छामापर टीम का गठन किया गया और सोमवार को बाड़ीनिचकेल जंगल में छापेमारी कर एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर दिया गया।
गिरफ्तार नक्सली अड़की थाना के तिनतिला कोपे टोली का रहने वाला है। एसके खिलाफ हत्या, अपहरण सहित विभिन्न उग्रवादी घटनाओं को लेकर अड़की, मुरहूऔर तमाड़ थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुंलिस को लंबे समय से बिरसा मुंडा की तलाश थी।