नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बहुत-बहुत बधाई।
पिछले पांच वर्षो में देवभूमि ने सभी मानकों पर तेजी से प्रगति की है। मुझे विश्वास है कि आप और आपके मंत्री आगे भी इसे गति देंगे और नई सरकार लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास का नया प्रतिमान स्थापित करेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धामी और उनके मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में चल रहे जनकल्याण और विकास की यात्रा को यह सरकार पूरी प्रतिबद्धता, समर्पण और ऊर्जा के साथ जारी रखेगी।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ट्वीट किया, मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में धामी देवभूमि के विकास की नई मिसाल कायम करेंगे।