प्रधानमंत्री ने 100 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशवासियों को दी बधाई

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 करोड़ कोरोना रोधी टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह भारतीय विज्ञान, उद्यम और समस्त भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भारत ने इतिहास रच दिया। हम 130 करोड़ भारतीयों की विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।”

कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान में देश ने 100 करोड़ टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है। गुरुवार को करीब पौने दस बजे देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अब तक 103 करोड़, 05 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 10 करोड़, 85 लाख टीके की खुराक मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस साल 16 जनवरी को देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। पिछले नौ महीने में देश में 100 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

देश में अब तक 75 प्रतिशत व्यस्क आबादी को टीके की एक खुराक और 30 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

Share This Article