PM Kisan Scheme : 14वीं किस्त में दो के बदले पाएं ₹4000, समझिए किनको…

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

PM Kisan Scheme Benefits: अगर आप भी PM किसान योजना (PM Kisan Scheme) का फायदा ले रहे हैं तो अब केंद्र सरकार (Central Government) ने आपको बड़ा तोहफा दे दिया है। किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

PM किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का फायदा लेने वाले किसानों को अब दोगुना फायदा मिलने जा रहा है।

PM Kisan Scheme : 14वीं किस्त में दो के बदले पाएं ₹4000, समझिए किनको…-PM Kisan Scheme: Get ₹ 4000 instead of two in the 14th installment, understand who…

₹2000 की जगह ₹4000

सरकार की तरफ से पहले किसानों को 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर (Amount Transfer) की जाती थी, लेकिन इस बार आपको 2000 की जगह पूरे 4000 रुपये मिलेंगे।

कैसे मिलेंगे डबल पैसों का फायदा?

बता दें कई किसान अपने वेरिफिकेशन के प्रोसेस (Process of Verification) को पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला था, लेकिन अब बड़ी संख्या में किसानों ने Verification करा लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब 14वीं किस्त पर सरकार किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये Transfer करेगी। इसमें जिन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला था। उन किसानों को भी 13वीं किस्त का पैसा मिल जाएगा।

PM Kisan Scheme : 14वीं किस्त में दो के बदले पाएं ₹4000, समझिए किनको…-PM Kisan Scheme: Get ₹ 4000 instead of two in the 14th installment, understand who…

13 किस्तों का पैसा हो चुका ट्रांसफर

केंद्र सरकार की तरफ से अबतक किसानों के खाते में 13 किस्तों का पैसा Transfer किया जा चुका है। फिलहाल अब किसान अपनी 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें जिन भी किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है उन लोगों को 13वीं और 14वीं दोनों ही किस्तों का पैसा एकसाथ मिलेगा।

PM Kisan Scheme : 14वीं किस्त में दो के बदले पाएं ₹4000, समझिए किनको…-PM Kisan Scheme: Get ₹ 4000 instead of two in the 14th installment, understand who…

कब आएगी 14वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi की 14वीं क‍िस्‍त (14th Installment) को अप्रैल से जुलाई के बीच जारी क‍िया जाना है।

प‍िछले साल इसी अवध‍ि में म‍िलने वाली 11वीं किस्त को 31 मई 2022 को ट्रांसफर क‍िया गया था। माना जा रहा है कि इस बार 14वीं क‍िस्‍त जुलाई महीने में खाते में आ सकती है।

PM Kisan Scheme : 14वीं किस्त में दो के बदले पाएं ₹4000, समझिए किनको…-PM Kisan Scheme: Get ₹ 4000 instead of two in the 14th installment, understand who…

अपात्र किसानों को निकाला जाएगा बाहर

PM किसान योजना (PM Kisan Yojana) में अनियमितता बढ़ने के बीच 1।86 अपात्र किसानों को बाहर कर दिया गया है।

अभी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना e-KYC और भूमि रिकॉर्ड (land record) के सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है।

PM Kisan Scheme : 14वीं किस्त में दो के बदले पाएं ₹4000, समझिए किनको…-PM Kisan Scheme: Get ₹ 4000 instead of two in the 14th installment, understand who…

PM किसान से जुड़ी शिकायत कहां करें

आपको बता दें अगर आपके खाते में अभी तक 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी (Email id) pmkisan-ict@gov।in पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।

Share This Article