PM Kisan Yojana 15th Installment: अभी PM Kisan Yojana के तहत 14 किस्त जारी हो चुकी हैं। अब किसानों को 15वीं किस्त (Farmers 15th Installment) का इंतजार है। जिसकी तारीख भी अब सामने आ गई है।
8 करोड़ किसानों को योजना का लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) किसानों खाते में 15वीं किस्त का हस्तांतरण और किसानों के साथ संवाद 15 नवंबर को करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर तीन बजे किया जाएगा। इस दौरान देश भर के 8 करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए आप https://pmevents.ncog.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसका आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से किया जाएगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं क़िस्त का हस्तांतरण 15 नवंबर, 2023 को होगा जिसमें 8 करोड़ किसानों को यह क़िस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी।#agrigoi #PMKisan #aatmanirbharkisan #PMKisan15thInstallment pic.twitter.com/YvZXQYI0Nr
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) November 9, 2023
किनको नहीं मिल पाएगा फायदा
योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिल सकेगा जिन्होंने EKYC पूरी करा ली हो। साथ ही Form में दी गई सभी Details ठीक हों। इसलिए किसान भाई Application Form में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें।
पत्र में नाम, पिता का नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि Details गलत होने पर आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।