PM Kisan Yojana : देश में गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं (Plans) चला रही है। यह कह पाना मुश्किल है कि कितने जरुरतमंदों को असल में इन योजनों से फायदा होता है।
इन योजनाओं पर सरकार भी हर साल लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करती है। अगर आप देखेंगे तो शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में भी इन योजनाओं से काफी लाभार्थी जुड़े हुए हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) को किसानों के लिए चलाया जा रहा है और इसके अंतर्गत साल में 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है।
वहीं, इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इन सबके बीच अब किसानों को 15वीं किस्त (15th Installment) का इंतजार है। तो चलिए जानते हैं ये किस्त कब रिलीज हो सकती है।
कितनी किस्त मिल चुकी हैं?
PM किसान योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत लाभार्थियों को अब तक 14 किस्त के पैसे मिल चुके हैं। बीती 27 जुलाई को 14वीं किस्त के पैसे जारी किए गए। इस दौरान लगभग 8 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों को किस्त दी गई।
कम सकती है लाभार्थी की संख्या
जहां 14वीं किस्त का लाभ लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिला था, तो वहीं माना जा रहा है कि 15वीं किस्त के लाभार्थी कम हो सकते हैं। इसके पीछे पहला कारण है कि ऐसे कई किसानों की पहचान की गई है, जो अपात्र होकर भी योजना का लाभ ले रहे थे।
इसका दूसरा कारण ये है कि अगर कोई किसान e-KYC नहीं करवाता है, भू-सत्यापन नहीं करवाता है, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं करवाता है आदि। तो ऐसी स्थितियों में इन लाभार्थियों की किस्त अटक सकती है।
कब आएगी 15वीं किस्त?
नवंबर महीने में 15वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बस अगर ऐसा होता है, तो लगभग एक महीने बाद किसानों को 15वीं किस्त मिल सकती है।