पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने वैश्विक रैंकिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर नंबर होने पर बधाई दी और कहा कि दुनिया ने उनका लोहा मान लिया है।
श्री मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि वैश्विक महामारी कोरोना, यूक्रेन युद्ध और वहां फंसे 20 हजार से अधिक भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी जैसी कठिन परिस्थितियों में भारत ने जिस तरह दुनिया का नेतृत्व किया ।
उसके आधार पर ग्लोबल रैंकिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 फीसद वोट के साथ फिर पहले स्थान पर हैं। रैंकिंग एजेंसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 7 वें (41 फीसद वोट) स्थान पर रखा है। अंतिम 13 वें स्थान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जानसन हैं।