अहमदाबाद मैच के दौरान PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM ने साथ ली सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की लेते वायरल हुई तस्वीरें

दोनों ने गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को Golf Course ले जाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटर वाहन) में स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर' (Lap of Honor) लगाया।

News Desk
3 Min Read

नई दिल्‍ली: PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और उनके ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बानीज (Anthony Albanese) भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच (last cricket test match) की शुरुआत से पहले बृहस्पतिवार सुबह Ahemdabad के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पहुंच मैच का लुत्‍फ उठा रहे हैं।

दोनों ने गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को Golf Course ले जाने में इस्तेमाल होने वाला छोटा मोटर वाहन) में स्टेडियम का ‘लैप ऑफ ऑनर’ (Lap of Honor) लगाया।

अहमदाबाद मैच के दौरान PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM ने साथ ली सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की लेते वायरल हुई तस्वीरें- PM Modi and Australian PM took selfie together during Ahmedabad match, pictures went viral while sipping tea

इसके बाद PM मोदी और अल्बानीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों क्रमश: रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टेस्ट कैप सौंपी। मैच के दौरान PM मोदी और अल्बानीज के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

अहमदाबाद मैच के दौरान PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM ने साथ ली सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की लेते वायरल हुई तस्वीरें- PM Modi and Australian PM took selfie together during Ahmedabad match, pictures went viral while sipping tea

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री ने अल्बनीज को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दिखाया

PM नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बृहस्पतिवार सुबह अहमदाबाद (Ahrmdabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। PM ने अल्बनीज को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दिखाया।

अहमदाबाद मैच के दौरान PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM ने साथ ली सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की लेते वायरल हुई तस्वीरें- PM Modi and Australian PM took selfie together during Ahmedabad match, pictures went viral while sipping tea

एंथनी अल्बनीज ने एक गोल्फ कार्ट के जरिये स्टेडियम का चक्कर लगाया

मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष Anthony Albanese ने एक गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने के लिए तैयार छोटा मोटर वाहन) के जरिये पूरे Stadium का चक्कर लगाया।

मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की Cricket Team के कप्तानों- रोहित शर्मा और Steve Smith को टेस्ट कैप सौंपी। Test Match देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने PM मोदी और अल्बनीज का तालियां बजाकर स्वागत किया।

अहमदाबाद मैच के दौरान PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM ने साथ ली सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की लेते वायरल हुई तस्वीरें- PM Modi and Australian PM took selfie together during Ahmedabad match, pictures went viral while sipping tea

PM मोदी और अल्बानीज, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का पूरा लुत्‍फ उठाते नजर आए

अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे थे। उन्होंने शहर में आयोजित कुछ कार्यक्रमों (Programs) में शिरकत की थी। वहीं, मोदी बुधवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे थे।
PM मोदी, अल्बानीज के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बेहद अच्‍छी Chemistery देखने को मिली। दोनों ने कई सेल्‍फी भी लीं।

PM मोदी और अल्बानीज, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच (India Australia Match) का पूरा लुत्‍फ उठाते नजर आए। दोनों ने चाय की चुस्कियों के बीच मैच का आनंद लिया।

अहमदाबाद मैच के दौरान PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM ने साथ ली सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की लेते वायरल हुई तस्वीरें- PM Modi and Australian PM took selfie together during Ahmedabad match, pictures went viral while sipping tea

अहमदाबाद मैच के दौरान PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM ने साथ ली सेल्‍फी, चाय की चुस्‍की लेते वायरल हुई तस्वीरें- PM Modi and Australian PM took selfie together during Ahmedabad match, pictures went viral while sipping tea

Share This Article