PM मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: PM Narendra Modi (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) ने मंगलवार को बाली (Bali) में G-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन (President Joseph R. Biden) से मुलाकात की।

दोनों नेताओं ने सामयिक वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के अनुसार दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, उन्नत कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि भविष्योन्मुखी क्षेत्रों में सहयोग सहित लगातार प्रगाढ़ होती भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।

दोनों देश भारत की G-20 अध्यक्षता के दौरान घनिष्ठ समन्वय बनाए रखेंगे

उन्होंने क्वाड, आई2यू2, आदि जैसे नए समूहों में भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच घनिष्ठ सहयोग के बारे में संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए लगातार समर्थन देने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन (Precident Biden) को धन्यवाद दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देश भारत की G-20 अध्यक्षता के दौरान घनिष्ठ समन्वय बनाए रखेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article