नई दिल्ली: Congress नेता और पूर्व मंत्री रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhary) का कहना है कि वह शूर्पणखा कहे जाने को लेकर PM मोदी (PM Modi) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Trial) दर्ज कराएंगी।
बता दें कि साल 2018 में सदन में अपने संबोधन के दौरान PM ने Renuka Chowdhary की हंसी पर तंज कसा था और परोक्ष रूप से उनकी हंसी की तुलना Ramayana की प्रमुख चरित्र शूर्पणखा से कर दी थी।
अब जब Surat की अदालत ने मानहानि के एक मामले में Rahul Gandhi को दो साल जेल की सजा सुनाई है तो रेणुका चौधरी ने भी PM के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात कही है।
Tweet में रेणुका चौधरी क्या लिखीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री Renuka Chowdhary ने Tweet करते हुए PM मोदी (PM Modi) की तरफ इशारा करते हुए उन्हें स्तरहीन बताया और कहा कि उन्होंने मुझे सदन में शूर्पणखा बताया।
रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhary) ने लिखा कि वह PM के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Trial) दर्ज कराएंगी। उन्होंने ये भी तंज कसा कि देखते हैं अब ये फास्ट कोर्ट कैसे कार्रवाई करते हैं।
क्या है पूरा विवाद
बता दें कि 7 फरवरी 2018 को जब PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्यसभा को संबोधित कर रहे थे तो उसी दौरान किसी बात पर रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhary) जोर से हंस पड़ीं।
इस पर PM ने तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडु (Venkaiah Naidu) से कहा कि ‘सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए।
रामायण धारावाहिक (Ramayan Serial) के बाद ऐसी हंसी आज सुनने का सौभाग्य मिला है।’ PM Modi की इस बात पर सत्ता पक्ष के MPs के ठहाकों से सदन गूंज उठा था।