PM Modi’s Diwali with Indian Army: PM मोदी ने रविवार को भारत-चीन सीमा के करीब हिमाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती और रणनीतिक क्षेत्र लेप्चा में सैनिकों के साथ दिवाली (PM Modi Diwali With Indian Army) मनाई।
PM मोदी ने शेयर की तस्वीरें
PM मोदी (Modi) ने X पर जवानों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”अपने बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा (Lepcha) पहुंचे।”
जैतूनी हरे रंग की पोशाक पहने प्रधानमंत्री ने सैनिकों से बातचीत की। 2014 से PM मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को निभाते आ रहे हैं.
उन्होंने आखिरी बार 30 अक्टूबर 2016 को हिमाचल प्रदेश में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।
लाहौल-स्पीति में जलवायु परिस्थितियां कठोर
लेप्चा झरना लाहौल-स्पीति जिले (Lahaul-Spiti District) में है, जो 13,835 वर्ग किमी में फैला हुआ है। जिले में जलवायु परिस्थितियां (Climatic Conditions) कठोर हैं, क्योंकि अधिकांश भूमि ठंडे रेगिस्तान (Cold Desert) के अंतर्गत आती है, जहां सर्दियों के दौरान पारा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है।
प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से PM मोदी (Modi) दिवाली का त्योहार अंतरराष्ट्रीय सीमा, वास्तविक नियंत्रण रेखा या नियंत्रण रेखा पर जवानों के साथ मनाते रहे हैं.
2014 से PM निभा रहे परंपरा
2014 में PM मोदी ने सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) पर जवानों के साथ दिवाली मनाई, 2015 में उन्होंने अमृतसर बॉर्डर (Amritsar Border) पर जवानों के साथ वक्त बिताया; 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में दिवाली मनाई और 2017 में वह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गुरेज़ गए।
2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के केदारनाथ (Kedarnath) में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई (Diwali Celebration), जबकि 2019 में वह जम्मू के राजौरी गए, 2020 में उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में दिवाली मनाई; 2021 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में दिवाली मनाई और पिछले साल दिवाली के दौरान उन्होंने कारगिल (Kargil) में भारतीय सेना के जवानों के साथ समय बिताया।