पीएम मोदी ने मान को पंजाब के सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी

News Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, श्री भगवंत मान जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई।

पंजाब के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करेंगे।

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मान को 17वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई 48 वर्षीय पूर्व कॉमेडियन मान लगभग चार दशकों में पंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने।

उन्होंने मंगलवार को संगरूर से लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। वह राज्य से आप के अकेले सांसद थे।

Share This Article