नई दिल्ली: Congress (कांग्रेस) ने आरोप लगाया है कि PM मोदी कांग्रेस की योजनाओं का फीता काट रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Spokesperson Supriya Shrinet) ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय मे आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली के कालका जी में गरीबों के लिए बनाए गए मकानों की आधारशिला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीली दीक्षित ने 18 सितंबर वर्ष 2013 में रखी थी।
पहला चरण तय सयम से छह वर्ष की देरी से पूरा किया गया
उन्होंने कहा कि जहां झुग्गी वहीं मकान योजना (House Policy) के तहत तीन चरणों में आठ हजार 64 फ्लैट बनाने की योजना थी। जिसका पहला चरण वर्ष 2013 से वर्ष 2016 के बीच पूरा करना था। इस दौरान तीन हजार 24 फ्लैट बनाने थे लेकिन इसका पहला चरण तय सयम से छह वर्ष की देरी से पूरा किया गया है।
पूरा करने में ही छह वर्ष की देरी हो चुकी है
श्रीनेते ने कहा कि पहले चरण की लागत 206 करोड़ तय की गई थी लेकिन इसमें 345 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि तीसरा चरण का कार्य भी वर्ष 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन मोदी सरकार ( Modi Goverment) की गलत नीतियों के कारण पहले चरण को पूरा करने में ही छह वर्ष की देरी हो चुकी है।
गरीबों के हितों से कोई लेना-देना नहीं
श्रीनेत ने कहा कि गरीबों को घर मिलने में देरी होती रही लेकिन दिल्ली के CM ने एक बार भी इस मुद्दे को लेकर केन्द्र सरकार ने कोई वार्ता नहीं की। इससे पता चलता है कि केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार को भी गरीबों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।