Kaziranga National Park: PM मोदी ने राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) में हाथी और जीप सफारी (Jeep Safari) की।
कोहोरा में पार्क की सेंट्रल रेंज में, PM मोदी ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान उसी रेंज के भीतर जीप सफारी पर जाने से पहले मिहिमुख क्षेत्र में पहली बार हाथी सफारी की थी।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की निदेशक सोनाली घोष और वन विभाग के अन्य अधिकारी प्रधानमंत्री के साथ थे।
PM मोदी शुक्रवार शाम को Kaziranga National Park पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।