‘नोटबंदी’ के छह साल पूरे होने पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने नहीं स्वीकारी विफलता: मल्लिकार्जुन खड़गे

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: Congress President Mallikarjun Kharge (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभी तक ‘नोटबंदी’ (Demonetisation) की विफलता को स्वीकार नहीं किया है जिसके कारण अर्थव्यवस्था नीचे आ गई।

उल्लेखनीय है कि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनता के पास मुद्रा 21 अक्टूबर तक 30.88 लाख करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

इस पर खड़गे ने कहा कि सरकार ने ‘नोटबंदी’ को ‘मास्टरस्ट्रोक’ (Masterstroke) बताया था। इस मास्टरस्ट्रोक के 6 साल बाद सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नकदी 2016 की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है।

काले धन से मुक्त कराने के लिए नोटबंदी का वादा किया गया था

मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि देश को काले धन से मुक्त कराने के लिए नोटबंदी का वादा किया गया था। लेकिन इसने व्यवसायों को नष्ट कर दिया और नौकरियों को बर्बाद कर दिया।

प्रधानमंत्री ने अभी तक इस बड़ी विफलता को स्वीकार नहीं किया है जिसके कारण अर्थव्यवस्था (Economy) गिर गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article