PM मोदी ने सतीश कौशिक के असामयिक निधन पर जताया दुख

News Update
1 Min Read

नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के असामयिक निधन (Untimely Demise) पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके परिवारजनों और प्रशंसकों के लिए संवेदनाएं प्रकट की है।

प्रधानमंत्री ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध फिल्मी हस्ती (Famous Film Personality) सतीश कौशिक जी के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं।

PM मोदी ने सतीश कौशिक के असामयिक निधन पर जताया दुख PM Modi expressed grief over the untimely demise of Satish Kaushik

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मोदी सरकार के कई अन्य मंत्रियों ने प्रकट की संवेदनाएं

वह रचनात्मक प्रतिभा के व्यक्ति थे जिन्होंने अपने अद्भुत अभिनय और निर्देशन प्रतिभा की बदौलत लोगों का दिल जीता था।

उनका काम दर्शकों का मनोरंजन (Entertainment) करता रहेगा। उनके परिवारवालों और प्रशंसकों के लिए संवेदनाएं प्रकट करता हूं। ओम शांति।

- Advertisement -
sikkim-ad

Bollywood के जाने माने कलाकार और निर्देशक सतीश कौशिक के असामयिक निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत मोदी सरकार के कई अन्य मंत्रियों और पार्टी के दिग्गज नेताओं ने गहरा दुख जताते हुए अपनी-अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।

Share This Article