PM मोदी ने काल भैरव से आशीर्वाद लेकर भरा नामांकन, सीएम योगी भी रहे मौजूद

News Aroma Media
1 Min Read

PM Narendra Modi Nomination: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन किया।  इससे पहले वो दशाश्वमेध घाट पहुंचे और पूरे विधि विधान से गंगा पूजन किया, उसके बाद गंगा आरती भी की। काल भैरव मंदिर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने यहां पूजन-अर्चन किया।  यहां पूजन के बाद पीएम मोदी नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट दफ्तर की ओर रवाना हो गए।  यहां पीएम मोदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ प्रस्तावक भी मौजूद थे।

12 राज्यों के सीएम भी मौजूद

पीएम मोदी के नामांकन में 12 राज्यों के सीएम शामिल हैं।  इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान, असम, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शामिल हैं। पीएम के साथ नामांकन के दौरान चिराग पासवान समेत कई नेता मौजूद रहे।

 

Share This Article