PM Modi Flagged off Amrit Bharat Trains : शनिवार को PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दो नई अमृत भारत ट्रेनों और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों (Amrit Bharat and Vande Bharat trains) को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले PM मोदी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
PMO के अनुसार, 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘IGBC प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा।