PM मोदी ने बाइडेन फैमली को दिये 7.5 कैरेट का हीरा, जानिए खास गिफ्ट में और क्या-क्या था

News Aroma Media

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन (Joe Biden And Jill Biden ) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सम्मान में डिनर का आयोजन किया है।

इस डिनर के लिए PM मोदी (PM Modi) वॉशिंगटन DC स्थित व्हाइट हाउस पहुंचे तो अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक और फर्स्ट लेडी के लिए नायाब तोहफे भी ले गए। उन्होंने डॉ. जिल बाइडेन को लैब में तैयार किया गया 7.5 कैरेट का हीरा (7.5 Carat Diamond) दिया।

PM मोदी ने बाइडेन फैमली को दिये 7.5 कैरेट का हीरा, जानिए खास गिफ्ट में और क्या-क्या था-PM Modi gave 7.5 carat diamond to Biden family, know what else was in the special gift

पीएम मोदी ने खास तोहफा देने का बाद किए ट्वीट

PM मोदी (PM Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति को ‘The Ten Principal Upnishads’ किताब के पहले एडिशन की प्रति तोहफे में दी। यह किताब लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड ने प्रकाशित की है और इसे यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लॉसगो (University Press Glasgow) में छापा गया है।

PM मोदी ने तोहफों के आदान-प्रदान के बाद Tweet करके लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे व्हाइट हाउस (The White House) आने का न्योता दिया और आवभगत की। हमने कई मुद्दों पर अच्छी चर्चा की।’

PM मोदी ने बाइडेन फैमली को दिये 7.5 कैरेट का हीरा, जानिए खास गिफ्ट में और क्या-क्या था-PM Modi gave 7.5 carat diamond to Biden family, know what else was in the special gift

खास डिब्बे में क्या-क्या था?

PM मोदी ने जो बाइडेन (Biden) को चंदन की लड़की का हाथ से बना एक छोटा सा डिब्बा भी तोहफे में दिया। इस डिब्बे में भारत की विविधता समाई हुई थी।

इस डिब्बे को बनाने में इस्तेमाल हुआ चंदन मैसूर (Karnataka) से था। इसे बनाया राजस्थान की राजधानी जयपुर के कारीगरों ने था। इस बॉक्स में भगवान गणेश की एक चांदी की मूर्ति थी जिन्हें सभी बाधाओं को खत्म करने वाला माना जाता है।

इस मूर्ति को कोलकाता में चांदी का काम करने वाले एक परिवार की पांचवी पीढ़ी ने तैयार किया था।

PM मोदी ने बाइडेन फैमली को दिये 7.5 कैरेट का हीरा, जानिए खास गिफ्ट में और क्या-क्या था-PM Modi gave 7.5 carat diamond to Biden family, know what else was in the special gift

इसी डिब्बे में चांदी का एक दीया रखा गया था। इसे भी कोलकाता के ही कारीगरों (cCraftsmen) ने तैयार किया। इस डिब्बे में चांदी की कई छोटी-छोटी डिब्बियां भी रखी गई थीं।

सह्रस पूर्ण चंद्रोदयम (Thousand full moon day) के दौरान 10 तरह के दान की परंपरा है। इसमें उन्हीं 10 चीजों के लिए एक-एक डिब्बी रखी गई थी। ये 10 दान- गोदान, भूदान, तिलदान, हिरण्यदान (सोना), अज्यदान (घी), धान्यदान (अनाज), वस्त्रदान (कपड़ा), गुड़दान (गुड़), रौप्यदान (चांदी) और लावणदान (नमक) होते हैं।