युवाओं की बल्ले-बल्ले : PM Modi ने 51000 से अधिक बेरोजगारों को दिया Appointment letter

28 अगस्त यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत 51 हजार 106 युवाओं को नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर दिया।

News Aroma Media
2 Min Read

8th National Rojgar Mela : 28 अगस्त यानी सोमवार को PM Modi ने 8वें राष्ट्रीय रोजगार मेले (National Job Fai) के तहत 51 हजार 106 युवाओं को नौकरी के लिए Joining Letter दिया।

इस मौके पर PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया। नौकरी पाने वालों को बधाई दी और कहा कि भारत बहुत जल्द  Top-3 Economy में शामिल होगा।

देश की सेवा के साथ-साथ नागरिकों की रक्षा भी

PM ने कहा, ‘देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने। आप देश की सेवा के साथ-साथ यहां के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे। अर्थव्यवस्था के चक्र को संभालने की, सुरक्षा देने की जिम्मेदारी युवाओं की है।

इसलिए आप सभी आजादी के अमृत काल के अमृत रक्षक हैं।’ आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है। भारत में बने फोन पूरी दुनिया में बिक रहे हैं।

वो दिन दूर नहीं है, जब मोबाइल की तरह मेड इन इंडिया Laptop, Tablet, Computer समेत दूसरे गैजेट्स पूरी दुनिया के बाजार में बिकेंगे।’

- Advertisement -
sikkim-ad

45 जगहों पर रोजगार मेला (Employment Fair)

बताया जाता है कि देश भर में 45 जगहों पर 8वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ दिल्ली पुलिस में भी भर्ती की गई है।

5.5 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार

जान लीजिए कि PMO की ओर से 14 जून 2022 को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई थी कि अगले 18 महीने में 10 लाख युवाओं की भर्ती की जाएगी।

ऐसे में अभी तक आठ रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है और कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

 

Share This Article