PM मोदी मोरबी दुर्घटना के घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलकर हुए भावुक

News Aroma Media
2 Min Read

मोरबी: Machu River of Morbi (मोरबी के मच्छू नदी)  पर बना केबल ब्रिज 30 अक्टूबर को टूट गया था। इस हादसे में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और अनेक घायल हो गए थे। PM नरेन्द्र मोदी आज मोरबी पहुंचे और सबसे दुर्घटनास्थल का दौरा किया। इस मौके पर CM भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्यमंत्री  (State Home Minister) हर्ष संघवी ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी।

मृतकों के परिजनों का सांत्वना देते दिखाई दिए

PM मोदी ने घटनास्थल का हवाई निरीक्षण भी किया। PM मोदी ने बचाव कार्य में जुटी टीमों के सदस्यों से भी मुलाकात की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। घटनास्थल का दौरान करने के बाद PM मोदी मोरबी (Morbi) के अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने दुर्घटना के घायलों से मुलाकात की। इस दौरान PM मोदी भावुक हो गए और घायलों के साथ ही मृतकों के परिजनों का सांत्वना देते दिखाई दिए।

गुजरात में राजकीय शोक का ऐलान

PM मोदी ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद के साथ दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। मोरबी दौरे से पहले PM मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की थी।

Morbi  पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक कचहरी में भी उच्चस्तरीय बैठक की। बता दें कि मोरबी दुर्घटना को लेकर 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक का ऐलान किया गया है।

जान गंवाने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना

राज्यव्यापी राजकीय शोक के दौरान सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज  (National Flage) आधा झुका रहेगा और कोई समारोह या मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होंगे। गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के लोगों से दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। साथ ही उनके परिवारों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article