PM मोदी ने किये भगवान बद्री विशाल के दर्शन, देश की खुशहाली की कामना की

News Alert
1 Min Read

गोपेश्वर: PM Narendra Modi (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) उत्तराखंड (Uttrakhand) दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह पहले Kedarnath (केदारनाथ) पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए।

इसके बाद वह बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सबसे पहले भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश की खुशहाली की कामना की।

धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल की अगुवाई में प्रधानमंत्री मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचे और मुख्य पुजारी ने पूजा-अर्चना करवाई।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर के अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करते हुए धर्माधिकारी से इन मंदिरों के बारे में जानकारी ली।

Uttrakhand PM Narendra Modi

- Advertisement -
sikkim-ad

बदरीनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया

भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मंदिर के मुख्य गेट (Main Gate) से बाहर निकले तथा श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

Uttrakhand PM Narendra Modi

इसके बाद वहां से उन्होंने बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे माणा पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Share This Article