नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक Post Share किया है। शेयर करते ही यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल होने लगा।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक Photo Share किया है जिसमें नजर आ रहा है कि नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ भोजन कर रहे हैं।
2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में चिह्नित करने की तैयारी
बता दें आज मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और उपराष्ट्रपि जगदीप धखड़ (Mallikarjun Kharge and Vice President Jagdeep Dhakhar) के साथ दोपहर का भोजन किया। इस दौरान उन्हें बाजरे के व्यंजन परोसे गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से लिखा , साल 2023 को हम अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Millet Year) के रूप में चिह्नित करने की तैयारी कर रहे हैं।
हमें संसद में दोपहर के भोजन में बाजरे के व्यंजन परोसे गए। इसमें पार्टी लाइन से हटकर सभी की भागीदारी देखकर अच्छा लगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करीब चालीस मिनट तक रहे। भोजन करने के दौरान PM नरेंद्र मोदी के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) बैठे थे।