PM मोदी ने अपने घर पर की उच्च स्तरीय बैठक

News Update
1 Min Read

नई दिल्ली: PM मोदी (PM Modi) ने अपने आवास पर आगामी गर्मियों (Upcoming Summer) के मद्देनजर गर्म मौसम की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) की अध्यक्षता की।

PMO के मुताबिक, PM मोदी ने मानसून के पूर्वानुमान, रबी फसलों (Rabi Crops) पर प्रभाव, चिकित्सा बुनियादी ढांचे की तैयारी, आपदा से संबंधित गर्मी और शमन उपायों की तैयारी के बारे में जानकारी दी।

PM Modi ने IMD से दैनिक मौसम पूर्वानुमान इस तरीके से जारी करने को कहा कि जिससे उसे आसानी से समझा जा सके। उसे आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सके।

PM मोदी ने अपने घर पर की उच्च स्तरीय बैठक PM Modi held a high level meeting at his home

अस्पतालों के विस्तृत फायर ऑडिट की आवश्यकता पर बल दिया

जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि TV समाचार चैनल और FM रेडियो (FM Radio) दैनिक मौसम के पूर्वानुमान को समझाने के लिए रोजाना कुछ मिनट दे सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM Modi ने सभी अस्पतालों के विस्तृत फायर ऑडिट (Fire Audit) की आवश्यकता पर बल दिया। उन्हें गर्मी से संबंधित आपदाओं की तैयारी के लिए देशभर में चल रहे विभिन्न प्रयासों और शमन उपायों के बारे में भी अपडेट (Update) किया गया।

TAGGED:
Share This Article