PM मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ की बैठक

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) ने मंगलवार को हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में बैठक की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि एक दोस्ती जो रणनीतिक साझेदारी से आगे निकल गई है। उन्होंने कहा कि PM Modi ने बांग्लादेश की PM शेख हसीना का स्वागत किया, जो हमारी नेबरहुड फर्स्ट और एक्ट ईस्ट नीतियों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण भागीदार है।

प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश की PM मोदी और PM शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) साझेदारी की समीक्षा करने और उसे और मजबूत करने के लिए बातचीत की। उन्होंने कहा कि 2015 के बाद से 12 बार दोनों मिल चुके हैं, हमारे नेताओं के बीच नियमित जुड़ाव संबंधों में महत्वपूर्ण गति जोड़ता है।

Share This Article